Home » देश » सांसद कुमारी सैलजा ने नहरों के पुल की सुरक्षा दीवार बनाने, रेलिंग और रिफलेक्टर लगाने को लेकर सीएम को लिखा पत्र

सांसद कुमारी सैलजा ने नहरों के पुल की सुरक्षा दीवार बनाने, रेलिंग और रिफलेक्टर लगाने को लेकर सीएम को लिखा पत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
25 Views

 

गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दी जाए 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि नहरों के पुलों पर रेलिंग न होने के चलते हादसे हो रहे है और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही फतेहाबाद जिला के गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में गाड़ी गिरने से मारे गए 12 लोगों के परिवारजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।

सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके सिरसा लोकसभा क्षेत्र के जिला फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के समीप एक गाड़ी के भाखड़ा नहर में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई, अगर सिंचाई विभाग ने लोगों की मांग पर पहले ही संज्ञान लिया होता तो यह हादसा होने से रोका जा सकता था। कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा और फतेहाबाद जिला से होकर गुरजने वाली भाखडा नहर पर कई पुल है यहां पर या तो सुरक्षा दीवार नहीं है या टूटी पडी है, रेलिंग नहीं है, यहां तक कि रिफलेक्टर तक नहीं लगाए गए है। सिरसा के गांव लोहगढ़ क्षेत्र से गुजरने वाली सरहिंद नहर के पुल की रेलिंग भी टूटी पड़ी है, इस और भी संबधित विभाग के अधिकारियों ने कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया यहां तक लोगों ने इस बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा जिला के गांव ओढां क्षेत्र में पीरखेडा नहर के पुल पर भी रेलिंग टूटी हुई पड़ी है। इसके साथ ही गांव लोहगढ़ के समीप से होकर गुजरने वाली सरहिंद के पुल पर भी रेलिंग नहीं है। अगर देखा जाए तो इस प्रकार के सभी हादसे अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है। नहरों में जहां पर गहराई ज्यादा है वहां पर रेलिंग और संकेतक जरूर लगाए जाए। कुछ नहर पर नहाने के लिए लोगों ने लंबे समय से अपने हिसाब से स्पाट विकसित किए हुए है, जहां पर हादसे होते रहते है।

कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संबाधित विभाग की एक टीम बनाकर सर्वे करवाया जाए कि नहरों पर कहां कहां रैलिंग नहीं है, रिफलेक्टर नहीं है, सुरक्षा दीवार नहीं है। जहां पर भी नहीं है वहां पर इनकी व्यवस्था की जाए। साथ ही विभागीय लापरवाही के चलते जहां पर भी इस प्रकार के हादसे हुए है वहां के संबधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और गांव सरदारेवाला के समीप नहर में गाडी के गिरने से जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices