स्पेशल स्टाफ की बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में लूट व स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के प्रयास में स्पेशल स्टाफ डबवाली ने कार्यवाही करते हुए डबवाली से आरोपी रणजीत सिंह उर्फ लम्भा पुत्र बलकार सिंह निवासी सोढीवाला थाना जीरा जिला फिरोजपुर पंजाब को छीने गए मोटरसाइकिल नम्बर PB10GM0985 सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी स्पेशल स्टाफ उप.नि. सूबे सिंह ने बताया कि उनकी एक टीम बराए गश्त पड़ताल अपराध डबवाली में मौजूद थे कि उन्हें एक लड़का मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया । जो पुलिस टीम को देखते ही वापिस मुड़कर जाने लगा कि पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर मोटरसाइकिल सवार को काबू करके गहनता से पूछताछ की तो आरोपी रणजीत सिंह उर्फ लाम्भा ने बताया कि वह यह मोटरसाइकिल फरीदकोट पंजाब से किसी व्यक्ति से छीन कर लाया है । जो आरोपी पर अभियोग नंबर 273 दिनांक 20.07.24 धारा 308(2),3(5) BNS थाना शहर फरीदकोट मे दर्ज है । आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए थाना शहर फरीदकोट पंजाब के हवाले किया गया ।