। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी एक्टिव है । रात में कैब, ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती है । पुलिस ने यह सुविधा शुरू भी कर दी है । सुविधा लेने के लिए महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करना होगा । इसी कड़ी में कल रात दो महिलाओं को इस सुविधा के तहत सकुशल उनके घर पहुंचाया ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमला ने बताया कि ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा के तहत बीती रात को महिला थाना डबवाली के पास एक महिला का फोन आया कि वे दोनों बठिंडा से डबवाली आई हैं । जो रात के 9.15 PM होने के कारण उन्हें अपने घर गांव सकता खेड़ा जाने के लिए कोई भी साधन नहीं मिल रहा था । जो तुरन्त ही महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी देवी ने बस स्टेंड पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को रात के 10 बजे उनके घर सकता खेड़ा में उनके परिवार वालों को सुरक्षित पहुंचाया । जिस पर महिला के परिवार वालों ने पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया ।