दिव्य ज्योति सेंट्रल स्कूल के पन्द्रहवें वार्षिक समारोह में देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम
हिसार। हनुमान कालोनी हिसार कैंट स्थित दिव्य ज्योति सेंट्रल स्कूल का पंद्रहवां वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नितिश सेलपाड़, एच. सी. एस. अधिकारी एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग मौजूद रहे, जबकि जिला पार्षद अनिल शर्मा अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए दिव्य ज्योति सेंट्रल स्कूल के संचालक अनिल शर्मा सातरोड़िया ने बताया कि उपरोक्त स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल प्रांगण में उपस्थित अभिभावकगण एवं अन्य दर्शकों के सामने अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उनका भरपूर मनोरंजन किया। इस स्कूल में सर्वाधिक प्रस्तुतियां सेना एवं सैनिकों से जुड़ी हुई थी।
इस दौरान मुख्य अतिथि नितिश सेलपाड़ एच. सी. एस. अधिकारी एक्साइज एंड टैक्सेशन ने अपने संबोधन में जीवन में लक्ष्य तय करने के सफलता के लिए लक्ष्य तय करने एवं उसे प्राप्त करने के लिए शॉर्ट टर्म एवं लांग टर्म की प्लानिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि विधार्थी बचपन से ही अपना लक्ष्य तय कर लेता है तो उसे कामयाबी हर हाल में मिलना तय है। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री सेलपाड़ कहा कि विधार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक संस्कार लेना भी जरूरी है। उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्या डॉ स्वाती शर्मा के साथ साथ बाल वाटिका में पढ़ाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को सांस्कृतिक शिक्षा देने वाली शिक्षिकाओं को भी उनके सफल आयोजन के लिए भी बधाई दी।
स्कूल प्रधानाचार्या डॉ स्वाती शर्मा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों में भाग लेने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। अंत में स्कूल संचालक अनिल शर्मा सातरोड़िया ने अपने संबोधन में स्कूल प्रांगण में आए हुए सभी अतिथि महोदय, अभिभावक गण एवं अन्य दर्शकों का धन्यवाद किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान स्कूल के डॉ निधि शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, रविन्द्र अत्री प्रधान स्कूल युनियन हांसी, पृथ्वी कौशिक, सतपाल कौशिक, नीरज शर्मा, अशोक बब्बर, शिक्षाविद राजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा शिक्षिका नर्मता, संगीता शर्मा, सोनू, नीलम, सोनिया, आक्षांक्षा, अंजू, नीलम, ज्योति आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।