Category: राज्य

जीवन के मूल्यों, शिक्षा के महत्व और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक रहना चाहिए: डा. इंद्र गोयल सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा द्वारा स्कूली बच्चों को नववर्ष के उपलक्ष्य में स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जोकि महिला शाखा का एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक डा. इंद्र गोयल द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया और उन्होंने सेवा संघ के सभी सदस्यों का यह कदम प्रेरणादायक बताया और इस कार्यक्रम के माध्यम से, संगठन ने न केवल बच्चों को शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की है, बल्कि उन्हें नववर्ष के अवसर पर एक सकारात्मक संदेश भी दिया। डा. इंद्र गोयल ने बच्चों को जीवन मूल्यों, शिक्षा के महत्व और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक किया। प्रांतीय महिला प्रमुख परमजीत कौर मंडिया ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा के महत्व और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा और बच्चे अपनी पुस्तकों और कॉपियों की सही ढंग से देखभाल कर पाएंगे। अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा की अध्यक्ष सुनीता सेठी ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अखिल भारतीय सेवा संघ महिला प्रमुख और डा. इंद्र गोयल को बधाई दी और कहा कि हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगा और उन्हें एक बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढऩे में मदद करेगा। अखिल भारतीय सेवा संघ द्वारा 11 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है, जिसमें परमजीत कौर मांड्या और उनकी अध्यापक वर्ग की टीम बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करती हैं। इस कार्यक्रम में नीतू गनेरीवाला, एडवोकेट विशु मांडिया, एडवोकेट मनप्रीत कौर, विपिन कुमार, हनी कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।