इग्नू में सत्र जनवरी 2025 के लिए दाखिले लेने के लिए ए बी सी व DEB आईडी अनिवार्य : डॉ. विक्रमजीत सिंह
इग्नू में सत्र जनवरी 2025 के लिए दाखिले लेने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 : डॉ. धर्मपा
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डा धर्मपाल व उप क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित कुमार जैन व इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों ने सत्र जनवरी 2024 में इग्नू में दाखिला लिया था और जिन्होंने अभी तक अगली कक्षा के लिए अपना री रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वे विद्यार्थी 28 फरवरी 2025 तक अपना री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| री रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थी निम्न लिंक पर https://onlinerr.ignou.ac.in/ जाकर अपना सत्र जनवरी 2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
इग्नू के रीजनल सेंटर करनाल से प्राप्त सूचना/ मेल के आधार पर इग्नू स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इग्नू में जनवरी 2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक सुनहरा अवसर देते हुए 28 फरवरी 2025 तक तिथि बढ़ाने की सूचना इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल से मेल द्वारा प्राप्त हुई है ।
इसके अतिरिक्त इग्नू के रीजनल सेंटर करनाल से प्राप्त सूचना/ मेल के आधार पर इग्नू स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2025 में दाखिले की तिथि बढ़ाते हुए 28 फरवरी 2025 तक की है| जो छात्र छात्राएं इग्नू विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर में पढ़ाई करना चाहते हैं और जो नियमित दाखिले से वंचित रह गए थे वे अब बिना देरी के इग्नो स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा कोड नंबर 1085 में स्नातक व स्नातकोतर में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। IGNOU अध्ययन केंद्र 1085 सिरसा में डी ई सी ई , बीकॉम , बीए एम् ए इतिहास व एम ए हिंदी कोर्स संचालित हैं |