सिरसा। सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। छात्राओं ने गीत एकविता फैशन शो, नृत्य संगीत को बड़े सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय में बिताए हुए पलों, अनुभवों को सांझा करते हुए सबको भावुक कर दिया। 12वीं कॉमर्स की छात्रा मनजीत कौर को मिस जैन स्कूल और 12वीं आट्र्स की छात्रा प्रिया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। स्कूल प्रधानाचार्या रेणु बाला ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कड़ी मेहनत व लगन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मक्खन लाल गोयल, प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, ट्रस्टी देवेंद्र डागा ने सभी छात्राओं को उपहार के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप नकद राशि देकर सम्मानित किया। सदस्य बलवंत राय, ज्ञानचंद, कमल सुराणा, सदस्य कुसुम लता ने छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सफलता की आशीष दी। अंत में सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों ने दोपहर के भोजन का आनंद लिया और सभी ने समस्त विद्यालय प्रबंधक कमेटी का तह दिल से धन्यवाद किया।