पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर पुलिस ने 102.06 ग्राम हेरोइन के मामले में आरोपी सौरव कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड न. 07 मलोट पंजाब को काबू कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।
इस संबंध में प्रभारी थाना सदर नि. ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिनांक 27.01.2025 को एएनसी स्टाफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सक्ता खेड़ा टोल प्लाजा के पास से 102.06 ग्राम हेरोईन ( चिट्टा ) व कार आई-20 सहित दो अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों मंगी लाल पुत्र जगदीश निवासी 16 AMP अमरपुरा जालू खाट थाना संगरिया व सुखदीप सिंह उर्फ गैरी पुत्र गुरमेल सिंह रामदासिया निवासी नाथवाना थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) को काबू कर बंद जेल करवाया था । जो उक्त आरोपियों मंगीलाल व सुखदीप सिंह से गहनता से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें यह हेरोइन चिट्टा उक्त आरोपी सौरव कुमार ने ही उपलब्ध करवाया था । आरोपी सौरव कुमार को अदालत में पेश करके आगे की कार्यवाही की जाएगी ।