संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक की यूपी के बदायूं जिला में होगी किसान महापंचायत: लखविंदर सिंह औलख
-यूपी में होने वाली किसान महापंचायत के लिए हरपाल बिलारी ने खनौरी बॉर्डर पर मौजूद किसान नेताओं को दिया निमंत्रण: लखविंदर सिंह औलख
-किसान आंदोलन-02 को और मजबूत करने के लिए यूपी के बदायूं जिला में होगी किसान महापंचायत: लखविंदर सिंह औलख
सिरसा। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन कमीशन (सी2+50) के तहत फसलों के भाव, किसानों व मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी सहित किसानी मांगों को लेकर चल रहा किसान आंदोलन-02 आज 377वें दिन में प्रवेश कर चुका है। जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण-अनशन को आज 3 महीने पूरे हो चुके हैं। किसानी मांगों को लेकर भारत सरकार के मंत्रियों से कल छठे दौर की वार्ता चंडीगढ़ में हुई। किसान नेताओं ने मजबूती से किसानी मांगों का पक्ष रखा, केंद्र सरकार से सातवें दौर की वार्ता 17 मार्च को चंडीगढ़ में ही होगी। हरपाल सिंह बिलारी ने कहा कि किसान आंदोलन-02 को और मजबूत करने के लिए वह सहसवान बिसौली रोड, स्वरूपपुर बिल्सी, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश बड़ी किसान महापंचायत करने जा रहे हैं, जिसमें यूपी से बड़ी संख्या में किसान व मजदूर शामिल होंगे। इस किसान महापंचायत में हरपाल सिंह बिलारी ने खनौरी बॉर्डर पर मौजूद संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक के किसान नेताओं इंद्रजीत सिंह कोटबुढा पंजाब, लखविंदर सिंह हरियाणा, शेर अठवाल पंजाब, अरुण सिन्हा बिहार, महावीर सहारन राजस्थान को किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। इस मौके पर गुरसाहब सिंह, साहब सिंह, प्रगट सिंह, जुगराज सिंह, दलजीत सिंह विर्क, धर्मप्रीत सिंह किसान शामिल रहे।