पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में नशे की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाते हुए डबवाली पुलिस हर दिन नए आयाम स्थापित कर रही है । वो चाहे नशा तस्करों को जेल पहुंचाना हो या नशा पीड़ितों का उपचार कराना हो । डबवाली पुलिस नशे को डबवाली से खत्म करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है । जिसके लिए डबवाली पुलिस की क्राइम यूनिट की अलग-अलग टीमें नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । इसी तरह नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में सीआईए डबवाली पुलिस ने आरोपी गिरीश उर्फ प्रवास पुत्र होरीपाल निवासी बागई कटेलिया तहसील- माठ जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश हाल- फरीदाबाद को काबू कर उसके कब्जे से 2000 रुपये ड्रग मनी बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ प्रभारी उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 21.02.2025 को उनकी टीम ने कृष्ण उर्फ किशु पुत्र राजकुमार निवासी एकता नगर वार्ड न. 8 मंडी डबवाली को गांव डबवाली से 15.16 ग्राम कोकीन व मोटर साइकिल सहित काबू करके बंद जेल करवाया था । आरोपी कृष्ण उर्फ किशु ने पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि वह यह कोकीन आरोपी गिरीश उर्फ प्रवास से ही खरीदकर लाया था । जांच के दौरान आरोपी गिरीश उर्फ प्रवास को फरीदाबाद से काबू किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी