नशे के खिलाफ जंग में शामिल होने व जिला डबवाली को नशा मुक्त बनाने का किया आह्वान
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस लगातार आमजन को नशा बारे जागरूक कर रही है । जिसके लिए पुलिस की सभी थाना एवं चौकियों की टीमें इस कार्य में दिन –रात लगी हुई है । इस अभियान में डबवाली पुलिस की टीमें हर गली, चौक –चोराहों, स्कूल कॉलेजों व झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक कर रही है । इसी अभियान को और आगे ले जाने की कड़ी में सभी थानों व चौकियों ने डबवाली में आमजन को नशे के विरुद्ध अभियान चलाया । जागरूकता अभियान के दौरान टीम ने लोगों को नशे के खिलाफ इस जंग में शामिल होने का आह्वान किया
गांव जंडवाला बिश्नोईयां में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनंद कुमार ने आमजन को जागरूक करते हुए लोगों से कहा कि नशा समाज के लिए एक बड़ी समस्या है, जो न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि पूरे समाज को नष्ट कर देता है । इसलिए हम सब की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहे और दूसरो को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करे । युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढाई के साथ खेलों में रुचि लेकर प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव व अपने माता पिता का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा इसी कड़ी में नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है । पुलिस द्वारा नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका सिविल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है । युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है । ताकि वे अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें । इसके साथ ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जो प्रतिदिन गांवों में जाकर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रही है । नशा तस्करों व सप्लायरों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है । नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रयासरत है । अगर उनके आस पास कोई नशा पीड़ित है तो इसकी सूचना नशा मुक्ति टीम डबवाली को दें उनका हर संभव ईलाज किया जाएगा । नशा तस्करी के बारे कोई भी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।