Home » सिरसा » गांव मलड़ी से सुखी लकडिय़ों की ट्राली व दूध लेकर खनौरी मोर्चे पर पहुंचे किसान: लखविंदर सिंह औलख

गांव मलड़ी से सुखी लकडिय़ों की ट्राली व दूध लेकर खनौरी मोर्चे पर पहुंचे किसान: लखविंदर सिंह औलख

Facebook
Twitter
WhatsApp
249 Views

किसान आंदोलन-02 में खनौरी बॉर्डर पर सिरसा (हरियाणा) से लंगरों के लिए दूध, राशन व सुखी लकडिय़ों की सेवा लगातार जारी है: लखविंदर सिंह औलख
सिरसा। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने खनौरी मोर्चे से जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा जिले के गांव मलड़ी से बीकेई की टीम सुखी लकड़ी की ट्राली व दूध की सेवा लेकर मोर्चे पर पहुंची। ग्रामीणों द्वारा तीसरी बार सूखी लकड़ी की ट्राली भेजी गई है, लंगर के लिए राशन व दूध की सेवा निरंतर इस गांव से आ रही है। औलख ने बताया कि 13 फरवरी से एमएसपी खरीद गारंटी, कानून स्वामीनाथन कमीशन (सी2+50) फार्मूले से फसलों के भाव, किसानों मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी सहित 12 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन-02 हरियाणा के सिरसा जिले के किसानों का विशेष योगदान है, जिसमें मलड़ी गांव की मोर्चे पर लगातार हाजरी है। 13, 14 और 21 फरवरी को दिल्ली कूच के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा किए गए अत्याचार में इस गांव के कई नौजवानों को चोटें भी आई थी। अवतार सिंह मलड़ी ने कहा कि सूखी लकड़ी की सेवा नंबरदार अजैब सिंह ने दी है। इससे पहले भी एक ट्राली लकडिय़ां खनौरी बॉर्डर पर भेजने के लिए उन्होंने सेवा दी थी। औलख ने कहा कि किसान आंदोलन-02 आज 381वें दिन में पहुंच चुका है। पिछले 94 दिनों से स. जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर है। कल उनकी तबीयत खराब हो गई थी। शंभू, खनौरी और रतनपुर बॉर्डरों पर चल रहे ऐतिहासिक किसान आंदोलन-02 का देश के हर किसान को हिस्सा बनना चाहिए। औलख ने लड़कियां व दूध की सेवा लेकर पहुंचे मलड़ी गांव के युवाओं सेवादार नंबरदार अजैब सिंह सहित समूह ग्रामीणों का खनौरी मोर्चे की ओर से धन्यवाद किया। मलड़ी गांव से नंबरदार अजय सिंह, स्वराज सिंह नंबरदार, अवतार सिंह, हैप्पी सिंह, मनजीत सिंह, जसकीरत सिंह, समनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, खुशदीप सिंह, जनक सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने खनौरी मोर्चे पर सूखी लकडिय़ों व दूध की सेवा भेजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices