सिरसा। ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर की अध्यक्षता में अकारण नाकरी से हटाए गए जवानों की बहाली के लिए एक बार फिर उपायुक्त पंचकुला के माध्यम से देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल तंवर, संगठन प्रवक्ता विनोद कुमार अटवाल, नरेंद्र शर्मा मीडिया प्रभारी, सुनील अग्रोहा, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हंै। सरकार द्वारा उनकी मांगों के प्रति संजीदगी नहीं दिखाई जा रही है। इसी को देखते हुए आगामी माह में पंचकुला में एकत्रित होकर आगामी कार्यक्रम की रणनीति तय की जाएगी और अन्य जिलों में भी मीटिंग कर ज्ञापन दिए जाएंगे। चांदीराम ने बताया कि जवान पिछले 20 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं फतेहाबाद के जिला उप प्रधान नरसी राम और कुलदीप ढिल्लों ने बताया कि जब तक अकारण हटाए गए जवानों की वापसी नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा। हटाए गए जवान दर्शन सिंह, चमकौर सिंह, रमेश भूना, रवि, दिलजीत, हरदेव सिंह, सुंदर लाल, लालाराम, सोनू शर्मा, रामफल, जितेंद्र वर्मा, राजकुमार, साजिद, सुखविंदर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्दी जवानों के सभी मांगे पूरी करे, जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर सकें। प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर ने पंचकुला प्रशासन के माध्यम से मांग की कि काफी सालों से भटक रहे हटाए गए जवानों की बिना शर्त वापसी हो, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।