58 Views
सी.एम.के महाविद्यालय में विशेष सात दिवसीय एन . एस. एस. शिविर का उद्घाटन किया गया , इस शिविर के विधिवत उद्धाटन पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने अपने सम्बोधन में विधाथियों को शिविर के महत्व के बारे में बताया व सक्रिय रूप से कैंप में भागीदारी के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की उद्धाटन अवसर पर महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा श्री मती अन्शु उप्पल हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ आरती बांसल पुस्तकालय अध्यक्षा डाॅ वीर बाला शर्मा व उप अधीक्षक श्री अमृत सिंह भी उपस्थित रहें उद्धाटन सत्र में महाविद्यालय की एन.एस.एस युनिट की नोडल आफिसर डाॅ दीपिका शर्मा कार्यक्रम अधिकारी डॉ रति तिवारी , कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सरबन कम्बोज ने विधाथियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विधाथियों में समाज कल्याण राष्ट्रहित और सकारात्मक सोच और सकारात्मक विचारको जन्म देते हैं साथ ही “स्वाभाविक स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता” के महत्व को छात्रों के बीच साझा किया और कहा कि अच्छे संस्कार में स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व हैकार्यक्रम के प्रथम दिवस सिविल हॉस्पिटल से आए मुख्य अतिथि डॉ कमल ने एड्स के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा एड्स व एच.आई.वी में अंतर व इसके लक्षणों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा, नशा मुक्ति पर भी जागरूक किया , विद्यार्थियों को नशे से बचने व इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में अवगत कर व विद्यार्थियों को सेवा भाव में नेतृत्व के गुणों का विकास करने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम अनुसार कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों को कराटे प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने का अवसर मिला इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मरक्षा की क्षमता और मानसिक अनुशासन में स्वस्थ शरीर विकसित करना था
महाविद्यालय में कार्यक्रम अनुसार अपनाये गए एक क्षेत्र में रैली का आयोजन किया भी किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना विद्यार्थियों ने तथा कार्यक्रम अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर व नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय एन . एस. एस . युनिट की नोडल आफिसर डाॅ दीपिका शर्मा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रति तिवारी कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सरबन कंबोज ने कैंप के उद्देश्य व महत्व के बारे में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कैंप न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है तथा लोगों में स्वच्छता ,स्वास्थ्य व अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ते है इसलिए सदेव सक्रिय रुप से सकारात्मक सोच के साथ शिविर में भाग लेते रहना चाहिए इसी में सर्वहित समाज कल्याण राष्ट्रहित निहित हैं !
कार्यक्रम अनुसार कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों को कराटे प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने का अवसर मिला इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मरक्षा की क्षमता और मानसिक अनुशासन में स्वस्थ शरीर विकसित करना था
महाविद्यालय में कार्यक्रम अनुसार अपनाये गए एक क्षेत्र में रैली का आयोजन किया भी किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना विद्यार्थियों ने तथा कार्यक्रम अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर व नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय एन . एस. एस . युनिट की नोडल आफिसर डाॅ दीपिका शर्मा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रति तिवारी कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सरबन कंबोज ने कैंप के उद्देश्य व महत्व के बारे में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कैंप न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है तथा लोगों में स्वच्छता ,स्वास्थ्य व अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ते है इसलिए सदेव सक्रिय रुप से सकारात्मक सोच के साथ शिविर में भाग लेते रहना चाहिए इसी में सर्वहित समाज कल्याण राष्ट्रहित निहित हैं !
Post Views: 30