Home » सिरसा » सीडीएलयू प्रशासन से मांगी तीन सत्रों की ई-बुक खरीद संबंधी जानकारी

सीडीएलयू प्रशासन से मांगी तीन सत्रों की ई-बुक खरीद संबंधी जानकारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
65 Views

सिरसा। सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (1) के तहत राज्य लोक सूचना पदाधिकारी सह अधीक्षक, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा से अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने सीडीएलयू प्रशासन से तीन सत्रों की ई-बुक खरीद संबंधी जानकारी जानकारी मांगी है। जानकारी में पूछा गया है कि ई-संसाधन सत्र 2020-2021, 2022-23, 2023-24 से अब तक पुस्तकों के क्रय के संबंध में जानकारी दी जाए। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24 से उत्तर तिथि तक खरीदी गई ई-पुस्तकों के मूल्य की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराई जाए। सीडीएलयू, सिरसा से ई-संसाधनों के माध्यम से ई-पुस्तकें खरीदने के संबंध में (आपूर्ति आदेश) की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं। सीडीएलयू, सिरसा से ई-संसाधनों के माध्यम से ई-पुस्तकों की खरीद के संबंध में संपूर्ण (नोटिंग फाइल) की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं। सभी विभागों को ई-पुस्तकें क्रय करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये (बजट) की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी जाय। सीडीएलयू, सिरसा से ई-संसाधनों के माध्यम से ई-पुस्तकें खरीदने के संबंध में (सिफारिश प्रोफार्मा) बिल, फर्म का नाम आदि की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं। सभी विभागों के विद्यार्थियों द्वारा ई-बुक्स लॉगिन की उपयोग रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति/सत्यापित विवरण उपलब्ध कराया जाए। सीडीएलयू, सिरसा द्वारा शिक्षण विभागों और गैर-शिक्षण विभागों (डीडीओ) के माध्यम से कितने प्रकार के खातों का उपयोग/खरखाव/व्यय किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices