Home » देश » युवा खेलों को बनाएं दिनचर्या

युवा खेलों को बनाएं दिनचर्या

Facebook
Twitter
WhatsApp
37 Views

गांव मौजगढ़, खुईयां मलकाना व मटदादू में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत ने किया ग्रामीण भ्रमण, गांव के वृद्ध,महिला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों और लड़कों से मुलाकात की

पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशानिर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत ने अपनी टीम सहित गांव मौजगढ़, खुईयां मलकाना व मटदादू का ग्रामीण भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी व जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया । इस मौके पर थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश व कर्मचारियों सहित ग्राम प्रहरी मौजूद रहे ।

             उप पुलिस अधीक्षक ने गांव में सभी को ग्राम प्रहरी के बारे में बताया और कहा गया की आपके गांव का प्रहरी, गांव की कोई भी समस्या हो चाहे वृद्ध को या महिला बच्चे, लड़कियों को, तो आप तुरंत अपने प्रहरी को बताए नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है, इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है । जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ले तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और न स्वयं नशा करेगा और न ही अपने क्षेत्र में बिकने देगा, तभी यह अभियान कामयाब होगा ।

                 उन्होने कहा कि युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है, इसलिए मां बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखें । उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद तथा अन्य सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सिद्धान्त जैन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और कहा कि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है । आपके गांव में ग्राम प्रहरी नियुक्त किए गए हैं, इसलिए गांव में किसी भी प्रकार की अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो ग्राम प्रहरियों को इसकी जानकारी दें ताकि गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रख जा सके । प्रहरी के माध्यम से आप कोई भी सूचना दे सकते है जिसमे कोई नशा तस्कर और अन्य अवैध धन्धो में शामिल हो । जो सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा । गांव में शराब पीकर परिवार में बच्चों के साथ झगड़ा या मारपीट करता है । उसकी सूचना आप तुरंत प्रहरी को दो ।

           उप पुलिस अधीक्षक द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों से बातचीत की गई और उनसे पूछा गया की आपको आपका परिवार ठीक से देखभाल कर रहा है या नहीं तो मौजूद बुजुर्गों ने कहा हम बिलकुल संतुष्ट है । उन्होंने कहा कि सेमिनार व गेष्ठियां आयोजित कर आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं । नशे के खिलाफ अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अग्रणी भूमिका निभानी होगी । इस अवसर पर गांव के सरपंचों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices