नशे के खिलाफ जंग में शामिल होने व जिला डबवाली को नशा मुक्त बनाने का किया आह्वान
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस लगातार आमजन को नशा बारे जागरूक कर रही है । जिसके लिए पुलिस की सभी थाना एवं चौकियों की टीमें इस कार्य में दिन –रात लगी हुई है । इस अभियान में डबवाली पुलिस की टीमें हर गली, चौक –चोराहों, स्कूल कॉलेजों व झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक कर रही है । इसी अभियान को और आगे ले जाने की कड़ी में महिला थाना, चौकी सिंहपुरा, थाना कालांवाली व थाना औढां ने आमजन को नशे के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया । जागरूकता अभियान के दौरान महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला ने रेलवे स्टेशन मंडी डबवाली, थाना कालांवाली टीम ने मंडी कालांवाली, स.उप.नि. महेन्द्र सिंह थाना औंढा, चौकी सिंहपुरा ने गांव में लोगों को नशे के खिलाफ इस जंग में शामिल होने का आह्वान किया ।
रेलवे स्टेशन पर आमजन को जागरूक करते हुए महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी ने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,और,गुटखा,सिगरेट, बीड़ी , खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है । नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है । नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है । नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं । बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं । जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है । हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके । उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने व खेलों की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । अगर उनके आस-पास कोई नशा करता या बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें । आपका एक प्रयास कई घरों में अंधेरा होने से बचा सकता है । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।



