अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत पासवर्ड की जरूरत
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन ने आमजन को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन साइबर अपराधों के शिकार हो रहे लोगों से सबक लेते हुए नागरिकों को अपने पासवर्ड को मजबूती से लगाना चाहिए जिससे साइबर ठग आपकी निजी जानकारी को न हथिया सकें । उन्होने कहा कि हम जितनी तेज़ी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, ठीक उतनी ही तेज़ी से साइबर अपराध की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। जिस गति से तकनीक ने उन्नति की है, उसी गति से मनुष्य की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ी है। एक ही जगह पर बैठकर इंटरनेट के ज़रिये मनुष्य की पहुँच, विश्व के हर कोने तक आसान हुई है। आज के समय में हर वो चीज़ जिसके विषय में इंसान सोच सकता है, उस तक उसकी पहुँच इंटरनेट के माध्यम से हो सकती है, जैसे कि सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग, डेटा स्टोर करना, गेमिंग, ऑनलाइन स्टडी, ऑनलाइन जॉब इत्यादि । आज के समय में इंटरनेट का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है । इंटरनेट के विकास और इससे संबंधित लाभों के साथ साइबर अपराधों की अवधारणा भी विकसित हुई है ।
उन्होने आगे कहा कि वर्तमान में भारत की बड़ी आबादी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करती है । भारत में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उपयोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है। इसके साथ ही अधिकतर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सर्वर विदेश में हैं, जिससे भारत में साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में इनकी जड़ तक पहुँच पाना कठिन होता है । इसके लिए आवश्यक है कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी नागरिकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत पासवर्ड की जरूरत है ।



