सरकार को हरियाणा के वार्षिक बजट में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सुविधा देनी चाहिए- बजरंग गर्ग
बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों की दुकान व फैक्ट्री में आग लगने पर उसके नुकसान की भरपाई करने का नियम बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग
गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग लगाने पर बजट में 25 लाख रुपए तक बिना ब्याज लोन देना चाहिए- बजरंग गर्ग
हरियाणा में नए उद्योग लगाने पर 5 साल तक हरियाणा के एसजीएसटी में पूरी तरह छूट होनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में गांव स्तर पर में 80 प्रतिशत छोटे व मध्यम उद्योग बन्द हो चुके है- बजरंग गर्ग
चंडीगढ- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से बातचीत करने उपरांत कहा कि सरकार को हरियाणा के वार्षिक बजट में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सुविधा देनी चाहिए। बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों की दुकान व फैक्ट्री में आग लगने पर उसके नुकसान की भरपाई करने का नियम बनाना चाहिए। गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग लगाने पर बजट में 25 लाख रुपए तक बिना ब्याज लोन देना चाहिए। हरियाणा में नए उद्योग लगाने पर 5 साल तक हरियाणा के एसजीएसटी में पूरी तरह छूट होनी चाहिए ताकि पहले की तरह गांव स्तर के भारी तादाद में उद्योग स्थापित हो सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में गांव स्तर पर में 80 प्रतिशत छोटे व मध्यम उद्योग बन्द हो चुके है। पहले गांवों में हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, साबुन, तेल, कुलर, पंखे, पीलंग, निवार,आदि के उद्योग लगे हुए थे जो अब लगभग बन्द हो चुके है। सरकार को प्रदेश में बेरोजगारी कम करने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। जब तक सरकार हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा नही देगी तब तक बेरोजगारी कम नही हो सकती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को बजट में शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि की सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है और सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बैच व किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा नही है। सरकार को बजट में शिक्षा व चिकित्सा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।