कहा, मांगों को पूरा करने पर हलके के विकास को मिलेगी गति
सिरसा। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने मंगलवार को हरियाणा सरकार की ओर से 7 मार्च को वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले बजट सत्र के लिए कालांवाली के लिए आवश्यक मांगों को सुझावों के तौर पर पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजा है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपने मांगपत्र में मुख्यमंत्री हरियाणा से आशा की है कि वे कालांवाली हलके के संपूर्ण विकास के लिए उन द्वारा भेजे गए सुझावों व मांगों पर अमलीजामा पहनाकर हलकावासियों के कल्याण का काम करेंगे। विधायक शीशपाल केहरवाला ने हलके के विकास और हलकावासियों के कल्याण के लिए जिन प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया है उनमें सिंचाई के लिए रंगा से घग्घर के पानी के लिए कनाल की व्यवस्था, कालांवाली के लिए सब डिवीजन और कोर्ट कांप्लेक्स का भवन निर्माण, कालांवाली शहर में खेल व खिलाडिय़ों के विकास के लिए स्टेडियम का निर्माण, कालांवाली के बच्चों के लिए ब्वॉयज कॉलेज की स्थापना, कालांवाली क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपयों की मंजूरी, रोड़ी को उपतहसील का दर्जा बनाकर ब्लॉक बनाना, हलके में नशे की रोकथाम के लिए विशेष सुरक्षाबल एवं फसल खराब होने की स्थिति में किसानों के साथ-साथ खेत मजदूरों को भी मुआवजे की व्यवस्था करना शामिल है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने आशा व्यक्त की है कि यदि उपरोक्त सुझावों और मांगों को मुख्यमंत्री इस बजट सत्र में गंभीरता से लेते हैं तो निश्चित रूप से हलके के विकास को अपेक्षित गति मिलेगी।