सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए आगामी राज्य बजट विकासोन्मुखी होगा, जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, बुनियादी ढांचे और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों पर सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जाएगा। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विभिन्न सुधारों के माध्यम से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार ने पिछले दस वर्षों में शासन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, जो एक दशक से अधिक समय में सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन हैं। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने के लिए प्रमुख सुझावों को आगामी बजट में शामिल कर प्रदेश का 3 गुना गति से नॉन-स्टॉप विकास सुनिश्चित किया जाएगा। रातुसरिया ने कहा कि यह बजट प्रदेश के 2.80 करोड़ परिवारजनों का बजट है, जो उनके जीवन को और सरल बनाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सरकार की ओर से सभी वर्गों से सुझाव भी मांगे गए थे, जिन पर ध्यानपूर्वक विचार किया जाएगा और हरियाणा के सतत विकास को और गति देने के लिए आगामी राज्य बजट में इन्हें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ऐसा बजट पेश करना है, जो राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए समृद्धि लाए। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा बजट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो हमारे नागरिकों की जरूरतों और आकांक्षाओं पर खरा उतरे।