Home » सिरसा » महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ओर कदम:

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ओर कदम:

Facebook
Twitter
WhatsApp
40 Views

गांव मोरीवाला में महिला सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
सिरसा। गांव मोरीवाला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में योगेंद्र गुप्ता महिला सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक गुप्ता के प्रतिनिधि पवन शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष अविनाश सचदेवा, पूर्व सह विभाग प्रमुख बिहारी लाल बंसल, जिला संरक्षक खजान चंद गोयल, जिला अध्यक्ष सीबी कौशिक, जिला स्वालंबन आयाम प्रमुख बृष कान्ता, नगर अध्यक्ष कुलभूषण बंसल, नगर उपाध्यक्ष प्रेमकांता बंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तिउपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर बिहारी लाल बंसल ने बताया कि सेवा भारती 1989 से सिरसा में सामाजिक सेवा कार्यों का संचालन कर रही है। समाज के सहयोग से सेवा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में समाजसेवी उद्योगपति एवं व्यापारी दीपक गुप्ता (फर्म ठाकुरदास नंद गोपाल, अनाज मंडी, दुकान नंबर 132 के संचालक ) ने अपने पिता की स्मृति में इस सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र को अंगीकृत किया है। उन्होंने मार्च 2017 से योगेंद्र गुप्ता बाल संस्कार केंद्र को भी अंगीकृत किया हुआ है और इसका संपूर्ण खर्च वहन कर रहे हैं। बृष कान्ता ने सिलाई प्रशिक्षण की नियमितता पर जोर देते हुए बताया कि छह माह के प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा आयोजित की जाएगी और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सेवा भारती द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं खजान चंद गोयल ने महिलाओं को अच्छे संस्कार अपनाने की सलाह दी, ताकि विवाह उपरांत वे अपने नए परिवार में सहज रूप से समायोजित हो सकें। सीबी कौशिक ने उपस्थित मेहमानों का परिचय करवाया, जबकि मुख्य वक्ता सचदेवा ने प्रान्त में चल रहे विभिन्न सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में नगर अध्यक्ष कुलभूषण बंसल ने आए हुए अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण का कार्य  अध्यापिका मनजीत कौर द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices