सिरसा। नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल के होनहार छात्र कक्षा सातवीं के शिवम, हरदिल और अभिजीत कक्षा चौथी अंडर-10 ने हाल ही में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय खेल कंैप में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने इस क्षण के लिए कड़ी मेहनत की है और स्कूल प्रबंधन इस अद्वितीय उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है। प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को और अधिक अवसर प्रदान करेंगे, ताकि वे अपनी क्षमताओं का सर्वोतम प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी आगामी 19 मार्च 2025 को आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय खेल कैंप में हिस्सा लेंगे। उन्होंने इस सफलता का श्रेय नाइन टू वन स्कॉलर हेवन स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों की मेहनत व उनके माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थी भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त करेंगे और शानदार प्रदर्शन करके स्कॉलर्स हैवन स्कूल के साथ अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।