36 Views
सिरसा। देशव्यापी क्रान्तिकारी ब्राह्मण संगठन परशुराम दल के द्वारा 5 मार्च को पूरे देश के 251 जिलों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर स्थाई अवकास की मांग को लेकर राष्टपति व प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीशों को ज्ञापन सौंपे गए। इसी श्रंखला में परशुराम दल की सिरसा इकाई द्वारा बुधवार को जिला के उपायुक्त शान्तनु शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
परशुराम दल के राष्टीय अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने बताया कि परशुराम दल के द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर स्थाई अवकास को लेकर एक मांग की जा रही है जिसमें दल की प्रदेश ईकाइयां व जिला कार्यकारिणियों द्वारा अपने जिलों में ज्ञापन सौंपकर ये मांग उठाई जा रही है, पूरे देश के सभी राज्यों के 251 ज़िलों में एक साथ इस माँग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा की जब हर धर्म के त्योहार व आराध्यों की जयंतियों पर छुट्टी हो सकती है तो भगवान के प्राकट्य दिवस पर क्यों नहीं।
परशुराम दल के राष्टीय अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने बताया कि परशुराम दल के द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर स्थाई अवकास को लेकर एक मांग की जा रही है जिसमें दल की प्रदेश ईकाइयां व जिला कार्यकारिणियों द्वारा अपने जिलों में ज्ञापन सौंपकर ये मांग उठाई जा रही है, पूरे देश के सभी राज्यों के 251 ज़िलों में एक साथ इस माँग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा की जब हर धर्म के त्योहार व आराध्यों की जयंतियों पर छुट्टी हो सकती है तो भगवान के प्राकट्य दिवस पर क्यों नहीं।
इसी कडी में जिला सिरसा की परशुराम दल कार्यकारिणी द्वारा जिला संयोजक राकेश जोशी व राजन शर्मा सहित ब्राह्मण सभा सिरसा के प्रबुद्धजनों द्वारा जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपकर यह मांग उठाई गई।
Post Views: 23