सिरसा: 7 मार्च:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. हरजिन्द्र सिंह के संरक्षण एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. जीतराम शर्मा के संयोजन में “यूथ फॉर माई भारत“ थीम क. अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन का आगाज लक्ष्य गीत व ओम के उच्चारण के साथ हुआ। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में प्रभारी डा.जीतराम शर्मा ने विकसित भारत – युवा भारत पर अपने विचार सांझा करते हुए युवाओं में चरित्र निर्माण, नैतिक अंखण्डता और आत्मविश्वास की मजबूत भावना के महत्व पर जोर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर राम कुमार ने इस अवसर पर अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि सेवा का भाव व्यक्ति को नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत – युवा भारत विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें बिट्टू, अमनदीप, सपना, निशा, विशाल, गौरव, उदयपाल, नवीन कुमार, मेधा, लक्षिता, गुरमेश, सृष्टि, नवीन कुमार, आकाशदीप, पूजा, शारदा व रोहित सचदेवा ने पेंटिंग, कविता, भाषण, गीत, नाटक, डांस इत्यादि से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया।एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में सफ़ाई अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी स्वयंसेवियों ने भागीदारी निभाई। इसके बाद कॉलेज प्रांगण में लगे पेड़-पौधों को पानी भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. मंजू बाला ने किया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डा. राम कुमार, डा. इंदिरा जाखड़, डा. मंजू कम्बोज, प्रो . रमेश सोनी, प्रो संदीप कुमार के साथ तबला वादक श्री कर्मवीर कौशिक तथा सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।