Home » सिरसा » पुस्तक लोकार्पण एवं समीक्षा कार्यक्रम 23 मार्च को श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में

पुस्तक लोकार्पण एवं समीक्षा कार्यक्रम 23 मार्च को श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में

Facebook
Twitter
WhatsApp
24 Views

भगत सिंह व पाश सरीखे क्रांतिवीरों को समर्पित होगा यह आयोजन

सिरसा: 17 मार्च:
प्रगतिशील लेखक संघ, सिरसा के तत्वावधान में 23 मार्च को प्रातः 9:30 बजे श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में ‘पुस्तक लोकार्पण एवं समीक्षा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह निर्णय  प्रगतिशील लेखक संघ, सिरसा के अध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत सिंह सिंधरा की अध्यक्षता में सपन्न हुई बैठक में लिया गया। प्रलेस सिरसा के सचिव डॉ. शेर चंद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 23 मार्च के अमर शहीदों शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं युगकवि पाश व हंसराज की शहादत को समर्पित होगा। डॉ. शेर चंद ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलदीप सिरसा तथा महक भारती इन्क़लाबी गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से इन क्रांतिवीरों की शहादत का स्मरण करेंगे। इसके बाद सुरेश बरनवाल के कहानी संग्रह ‘अँधेरे समय के दस्तावेज़’ का लोकार्पण किया जाएगा जिस पर मक़बूल शायर लाज पुष्प समीक्षा प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभाजन-विस्थापन पर केंद्रित हरभगवान चावला के उपन्यास ‘देख फरीदा जो थीआ’ का लोकार्पण होगा। इस उपन्यास पर प्रबुद्ध प्रगतिवादी चिंतक का.स्वर्ण सिंह विर्क व डॉ. मेघा शर्मा द्वारा समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी। डॉ. शेर चंद ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) के राष्ट्रीय सचिवमंडल सदस्य एवं हरियाणा प्रलेस के महासचिव डॉ. हरविंदर सिंह सिरसा करेंगे। प्रलेस सिरसा कार्यकारिणी ने जिला सिरसा व आप-पास के क्षेत्रों से संबंधित सुहृदय प्रबुद्धजन से इन महान क्रांतिवीरों के शहादत दिवस के अवसर पर 23 मार्च को श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में आयोजित होने जा रहे इस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाए जाने हेतु विनम्र निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices