सिरसा, 17 मार्च। भगत धन्ना जी ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने गांव नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनीया से ट्रस्ट की गतिविधियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान सरपंच रीटा कासनीया ने ट्रस्ट का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि भगत धन्ना जी को लेकर सिरसा जिले में ट्रस्ट बना है और उनके प्रचार के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों का प्रचार होने से हमारी नई पीढ़ी को अध्यात्म के प्रति जागरूकता आना स्वाभाविक है। आज के युग में भगत धन्ना जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने से लोगों को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। सरपंच रीटा कासनीया ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो भी गतिविधियां की जाएंगी उसके लिए मेरी तरफ से पूरा सहयोग रहेगा। इस दौरान ट्रस्ट के फाउंडर डॉ. राजेंद्र कड़वासरा, प्रधान अमरीक सिंह राही, कोषाध्यक्ष डॉ. राम किशन खोथ व महासचिव महेंद्र घणघस ने सरपंच रीटा कासनीया व जगतपाल कासनीया को ट्रस्टी बनाने के बाद कहा कि ट्रस्ट का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में भगत धन्ना जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी और इसी दिन भगत धन्ना जी मंदिर निर्माण की घोषणा की जाएगी। अंत में ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सरपंच रीटा कासनीया व उनके पति जगतपाल कासनीया को भगत धन्ना जी का चित्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।