Home » सिरसा » लचर सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व पार्षद ने लिखा सीएम को पत्र

लचर सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व पार्षद ने लिखा सीएम को पत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
49 Views

बोली नीतू सोनी सीएम तुरंत करीबनिगरानी कमेटी का गठन
सिरसा,18 मार्च। वार्ड नंबर 19 की पूर्व नगर पार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्थानीय नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर उनके वार्ड में लचर सफाई व्यवस्था को लेकर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है।
मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को लिखे पत्र में नीतू सोनी ने बताया कि नगर परिषद की तरफ से शहर के आधे हिस्से की सफाई व्यवस्था निजी कंपनी को ठेके पर दे रखी है  बावजूद इसके उनके वार्ड की विभिन्न गलियों में सफाई व्यवस्था बिल्कुल लचर है और पिछले दो दिन से कूड़े के ढेर लगे हुए है।
नीतू सोनी ने बताया कि एक तरफ नगर परिषद द्वारा शहर के आधे हिस्से की सफाई व्यवस्था के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके वार्ड की गली बावड़ी वाली,गली धाना कटली, गली खाई वाली,गली मारुति मंदिर वाली, गली पुरानी कमेटी वाली सहित विभिन्न गलियों में लंबे समय से सफाई नहीं हो रही। नीतू सोनी ने बताया कि वार्ड की विभिन्न गलियों में पहले से लगे नियमित कर्मचारियों को भी हटाकर दूसरी जगह लगा दिए गए है जिसके कारण सफाई व्यवस्था और भी अधिक प्रभावित हो गई है।

निजी कंपनी के जिम्मे है आधे शहर की सफाई व्यवस्था:
नीतू सोनी ने बताया कि शहर के आधे हिस्से की सफाई व्यवस्था नगर परिषद की ओर से निजी कंपनी को ठेके पर दे रखी है और प्रति वर्ष कंपनी को लाखों रुपए का भुगतान किया जाता है, परंतु वार्ड की विभिन्न गलियों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने बताया कि वार्डवासियों की तरफ से गलियों में निरंतर सफाई ना होने और कूड़े के ढेर लगे रहने की रोज शिकायतें मिल रही है।

निगरानी कमेटी का तुरंत हो गठन :
नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल से शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर तुरंत प्रभाव से उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में निगरानी कमेटी का गठन करने की मांग की है ताकि शहर और वार्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices