सिरसा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा जजपा नेता विकास कसवां बनसुधार ने कहा कि इस बजट ने सभी वर्गों को निराश किया है। जारी बयान में विकास कसवां ने कहा कि प्रदेश के युवाओं, किसानों को इस बजट से बेहद आशा थी, लेकिन सरकार ने बजट में न तो युवाओं के लिए रोजगार का कोई स्थाई प्रावधान रखा और न ही किसानों के लिए एमएसपी कानून संबंधी कोई जिक्र किया। कसवां ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर भी मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की है, वो धरातल पर तुरंत उतरने वाली नहीं है, जिससे जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्त्ता में आने से पूर्व वायदा किया था कि दो लाख युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन सरकार अपने वायदे से मुकर गई। कसवां ने कहा कि सरकार सिर्फ और सिर्फ वायदों का झुनझुना जनता के हाथों में थमाकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। जनता सरकार की सच्चाई को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से जनता को घोर निराशा ही हाथ लगी है।