– विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के विकास के लिए बजट की मांग की, समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर दिया जोर
– बजट सत्र में विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके की स्थिति को किया स्पष्ट, विकास के लिए राशि जारी करने की मांग की
– विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर में सीवरेज सिस्टम व पानी की पाइप लाइन का कार्य जल्द पूर्ण करने की मांग उठाई
हिसार / मंडी आदमपुर : हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को आदमपुर हलके की समस्याओं से अवगत करवाया और इन समस्याओं का समाधान करवाकर हलके के विकास कार्य करवाने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट जारी करने की मांग की। उन्होंने विधानसभा में सडक़ों, जलापूर्ति, सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे उठाए और मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग की आवाज उठाई।
विधायक चंद्रप्रकाश ने बजट सत्र में आदमपुर की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सीवरजे सिस्टम व पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सभी सडक़े उखाड़ी हुई हैं लेकिन समय सीमा पूरा होने के बावजूद काम अधर में लटके हैं और आदमपुर की जनता पीड़ा झेल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान आदमपुर में सीवरेज सिस्टम के लिए 25 अगस्त 2023 को 34.49 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। कार्य पूर्ण करने की समय सीमा 25 फरवरी 2025 को पूरी हो चुकी है अभी तक 50 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी भांति 16 मार्च 2023 को पानी की पाइप लाइन डालने का 13.42 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। इस कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा 6 सितंबर 2024 रखी गई थी। विडंबना तो यह है कि समय सीमा पूरी होने के बाद छह महीने की अवधि और बीत चुकी है लेकिन पानी की पाइप लाइन डालने का काम पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एससी व एक्सईएन को बार-बार कहने के बावजूद सीवरेज सिस्टम व पानी की लाइन का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दोनों कार्यों के ठेकेदार आते नहीं और जेई व एसडीओ के पद रिक्त पड़े हैं। ऐसी ही स्थिति रही तो एक वर्ष तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाएंगे। इसलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अनुरोध है कि इस दिशा में सख्त कार्रवाई करते हुए यह कार्य तुरंत प्रभाव से पूरे करवाए जाएं।
विधायक चंद्रप्रकाश ने बजट सत्र में आदमपुर तहसील को सब-डिवीजन का दर्जा देने एवं बालसमंद को उपतहसील से पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मांग-पत्र उपायुक्त के माध्यम से सरकार द्वारा गठित कमेटी को भेजा जा चुका है। इतना ही नहीं वे स्वयं कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार को भी व्यक्तिगत रूप से मांग-पत्र सौंप चुके हैं। उन्होंने बालसमंद को आसपास के गांव मिलाकर खंड का दर्जा देने की मांग भी रखी।
उन्होंने आदमपुर के सरकारी अस्पताल, गांवों की सीएचसी, पीएचसी व एससी की दशा से भी अवगत करवाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदमपुर के 50 बैड वाले सरकारी अस्पताल में आसपास के क्षेत्र से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन और जनरेटर की सुविधा नहीं है। यहां पर कई पद भी कई वर्षों से रिक्त हैं। इसलिए यहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रिक्त पदों पर भी जल्द से जल्द नियुक्तियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बालसमंद पीएचसी में डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ के पद खाली पड़े हैं। सब सेंटर बांडाहेड़ी में भी एमपीएचडब्ल्यू नहीं है। इसी तरह सीसवाल, चूली बागडिय़ान, डोभी, काजला व जगाण में भी स्वास्थ्य सुविधाओं व स्टाफ की आवश्यकता है।
विधायक चंद्रप्रकाश ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान में लाया कि आदमपुर मार्केट कमेटी के सचिव के तानाशाही रवैये व भ्रष्टाचार के खिलाफ यहां के व्यापारी प्रदर्शन व हड़ताल कर चुके हैं। व्यापारियों की मांग पर मार्केट कमेटी सचिव को निलंबित किया गया लेकिन विडंबना देखिए कि मात्र 12 घंटे बाद ही उसे बहाल करके दोबारा आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव के पद पर नियुक्त कर दिया गया। इस घटनाक्रम से आदमपुर के व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है।
उन्होंने बजट सत्र में शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पैरवी भी की। उन्होंने कहा कि बालसमंद का चौधरी भजनलाल राजकीय महाविद्यालय एक प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। यहां कॉलेज स्तर की समुचित सुविधाएं व स्टाफ न होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम पंचायत ने कॉलेज निर्माण के लिए जमीन भी अलॉट की हुई। इसलिए यहां पर जल्द से जल्द कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालसमंद में 12 एकड़ में अनाज मंडी स्थापित की गई है। यहां लगभग 150 दुकानें हैं जो बिल्कुल जर्जर हालत में हैं। इसलिए इस अनाज मंडी के पुनर्निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करें और यहां मूंग, चना व ग्वार की फसलों की खरीद शुरू की जाए।
बॉक्स — बजट ने हर वर्ग को किया निराश, अदूरदर्शी बजट : विधायक चंद्रप्रकाश
हिसार / मंडी आदमपुर : हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को विधायक चंद्रप्रकाश ने निराशाजनक व अदूरदर्शी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग को भारी निराशा मिली है। इस बजट में केवल सतही बातें की गई हैं। विकास के नाम पर कई योजनाओं की भी घोषणा की गई है लेकिन इन योजनाओं को कैसे क्रियान्वित किया जाएगा, इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में आम जनता, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं को दरकिनार कर दिया गया है। इस बजट में किसी भी वर्ग को कोई ठोस राहत नहीं दी गई है केवल आंकड़ों से खेला गया है। बजट में लोकलुभावन घोषणाओं की भरमार है, पिछले बजट में भी ऐसी ही कई घोषणाएं की गई लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया। महंगाई को नियंत्रित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने की किसी पुख्ता योजना पर फोकस नहीं किया गया है। इस बजट से आम आदमी ने काफी उम्मीदें लगाई थी लेकिन भाजपा ने उसे निराश किया है। वास्तविकता तो यह है कि आम जनता पर बोझ और अधिक बढ़ने वाला है।