नशा मुक्त डबवाली मुहिम में आमजन का सहयोग एक महत्वपूर्ण कड़ीः-एएसआई सत्यदेव
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस की टीमें नशी तस्करी व नशे के उपयोग पर लगाम कसने के लिए लगातार आमजन को जागरूक कर रही है । जिसके लिए पुलिस की सभी थाना एवं चौकियों के साथ-साथ अपराध शाखा की टीमें इस कार्य में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही हैं । इस अभियान में डबवाली पुलिस हर गली, चौक –चोराहों, स्कूल कॉलेजों व झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक कर रही है । इसी अभियान एक और अध्याय जोड़ते हुए थाना कालांवाली व थाना औढ़ा पुलिस टीम ने आमजन को नशे के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया । जागरूकता अभियान के दौरान स.उप.नि. सत्यदेव थाना औढ़ा ने गांव नोरंग व मुख्य सिपाही संजय थाना औढ़ा ने गांव जलालआना में लोगों से नशे के खिलाफ कमेटी बनाने व युवाओं को इस नशे की लत से बाहर निकालने में डबवाली पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया ।
स.उप.नि. सत्यदेव सिंह ने आमजन को नशे के युवाओं में प्रचलन पर चिंता जताते हुए कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की को जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नाश करेगी और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे । युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो या डबवाली की नशा मुक्ति टीम को इसकी सूचना देकर उसका इलाज करा सकते हैं । नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है नशा एक सामाजिक बुराई है इसकी जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फरोख्त कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें । आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा