चौंकी चौटाला पुलिस ने बकरी चोरी मामले की गुत्थी सुलझाई एक आरोपी काबू
आरोपी ने सक्त्ता खेड़ा, गिदड़ खेड़ा व बालासर में भी बकरी चोरी की वारदातें कबूली
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चौकी चौटाला पुलिस ने गांव अबूबशहर से बकरी चोरी के मामले में आरोपी अमनदीप उर्फ अमरू पुत्र मुंशी राम निवासी ढाबा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से 06 चौरीशुद्वा बकरी बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी चौकी चौटाला सब इंस्पेक्टर आनन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 16.03.2025 को प्रताप सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी अबूबशहर की शिकायत पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के सामने बने बाडे से 7 बकरियां होने पर अभियोग न.72 दिनांक 16.03.2025 धारा 305, 331(4) BNS थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्टर किया गया था । जांच के दौरान मुख्य सिपाही विजय कुमार ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरीशुदा बकरी बरामद की गई है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी ।