कहा, वार्डवासियों की दिक्कतों का हल करवाना उनकी प्राथमिकता
सिरसा। वार्ड नंबर 17 की पार्षद मोनिका सर्राफ ने शनिवार को अपने वार्ड की गली मस्जिद वाली में पिछले लंबे समय से चल रही पेयजल की समस्या का स्थाई निराकरण करवाया।
उन्होंने इस सिलसिले में बताया कि उनके वार्ड के लोग पिछले लंबे समय से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे थे और बार बार शासकीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके थे, मगर इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका था। वार्डवासियों ने जब उनके संज्ञान में यह समस्या लाई तो उन्होंने त्वरित कदम उठाते हुए पेयजल की लाइन को दुरुस्त करवाया। पार्षद मोनिका सर्राफ ने कहा कि लाइन दुरुस्त होने के बाद अब वार्डवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। पार्षद मोनिका सर्राफ ने कहा कि वार्डवासियों की समस्या उनकी समस्या है और वे उनकी हर समस्या को प्राथमिकता के तौर पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।