19 Views
आज दिनांक 22.03.2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में महाविद्यालय के प्राचार्य राम कुमार जांगड़ा जी की अध्यक्षता डा. प्रीत कौर के संयोजन में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत सभी के हार्दिक अभिनंदन और लक्ष्य गीत से की गई। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इस कैंप में मुख्य अतिथि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से महिला पंतजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य सोशल वर्कर श्रीमती किरण भल्ला द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वयं सेवकों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया।योग आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम, शारीरिक मुद्रा, ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है। इस शब्द का अर्थ ही ‘योग’ या भौतिक का स्वयं के भीतर आध्यात्मिक के साथ मिलन है।योग एक स्वस्थ जीवन जीने की कला है। जिसे अपनाने से. सुव्यवस्थित जीवन हो जाता है व शरीरिक स्वास्थ्य प्राप्त होता है । एन एस एस इकाई की इंचार्ज डा. प्रीत कौर ने भी स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव करके राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं। दूसरे सत्र में एनएसएस छात्राओं द्वारा रोड सेफ्टी रैली का आयोजन किया गया जिसे महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।कॉलेज के प्राचार्य जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज की सेवा करने का अवसर मिलता है महान पुरुषों के उदाहरण उदाहरण देते हुए सेविकाओं को अनुशासित व समर्पित होकर समाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। तीसरे सत्र में एंटी ड्रग विषय पर नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसके तहत सभी को जागरूकता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रीत कौर के साथ महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर मोनिका गिल,प्रो. अंकिता मोंगा,रूपिंदर कौर,किरण बाला, व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों तथा सभी एन एस एस विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।