सिरसा। चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान, पन्नीवाला मोटा की निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. मीना कुमारी ने कहा कि छात्रों को खेलों में अपनी सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के साथ-साथ इस ऊर्जा को अपने भविष्य निर्माण व समाज कल्याण के लिए प्रयोग करना चाहिए। वे शनिवार को अपने संस्थान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत करने के दौरान बोल रही थी। उन्होंने इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी युवा शक्ति का आगे आना निश्चित तौर पर उनकी प्रतिभा को उजागर करता है। इससे पूर्व शनिवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा स्टीलर्स ने राइजिंग वॉरियर को पराजित कर पहला स्थान हासिल किया। लडक़ों के वर्ग में बैडमिंटन के एकल मुकाबले में अभिषेक कुमार ने प्रथम, यश शर्मा ने द्वितीय व आकाश कुमार ने तृतीय स्थान पाया। छात्राओं के वर्ग में एकल बैडमिंटन मुकाबले में तनुश्री आनंद प्रथम रही जबकि हिमांशी द्वितीय व सपना ने तृतीय स्थान पाया। लडक़ों के वर्ग में टेबल-टेनिस मुकाबले में अरिहंत कुमार प्रथम, यश द्वितीय व अंकित बिसवास तृतीय स्थान पर रहे। इसी खेल मुकाबले में छात्राओं के वर्ग में संजना ने प्रथम स्थान, हिमांशी ने द्वितीय व छिंदर ने तृतीय स्थान पाया। लडक़ों के वर्ग में चैस में यादवेंद्र शुक्ला प्रथम रहे जबकि अंकित पटेल तथा नितेश कुमार क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस मुकाबले में छात्राओं में दिशा सैनी अव्वल रही जबकि हिमांशी व रिंका क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। केरम में लडक़ों के वर्ग में सकलेन हैदर, हर्षित व नमन गुप्ता क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। केरम में ही छात्राओं के वर्ग में सानिया, खुशी व सानिया रानी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं के डिस्कस थ्रो मुकाबले में हिमांशी पहले स्थान पर रही जबकि गीतिका बत्रा व दिशा सैनी क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। लडक़ों के वर्ग में ं शाहिद अहमद वागे प्रथम रहे जबकि विनय कुमार व मुकेश पटेल क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लडक़ों के वर्ग में कबड्डी में रवि की टीम ने पहला व अंशुल की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि डॉ. मीना कुमारी ने आए हुए अन्य गणमान्यजनों के साथ विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
बॉक्स
इनका रहा विशेष योगदान
खेल प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में संस्थान की स्पोट्र्स इंचार्ज रूबी सथियाला, रमन कंबोज, कृष्ण कुमार सहित विभिन्न राजकीय स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों डॉ. अनिल कसवां, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, रामबीर सिंह, दयाराम आदि ने अपना प्रमुख योगदान दिया।