Home » देश » मां-बेटी की जान बचाने वाले बहादुर बिजली कर्मचारियों को किया सम्मानित

मां-बेटी की जान बचाने वाले बहादुर बिजली कर्मचारियों को किया सम्मानित

Facebook
Twitter
WhatsApp
87 Views

सिरसा। सिरसा सर्कल के बिजलीघर प्रांगण में पिछले दिनों राजस्थान कैनाल में गिरे मां और बेटी की जान बचाने वाले सिरसा बिजली बोर्ड के बहादुर कर्मचारी श्याम लाल खोड और कृष्ण खोथ सरपंच अरनिया वाली को उनके इस साहसिक और समाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिरसा की विभिन्न सब डिवीजनों से कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सिरसा सर्कल अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभरवाल ने शिरकत की। उनके साथ सब अर्बन कार्यकारी अभियंता मदन लाल सुखीजा, सिटी कार्यकारी अभियंता धीरज झोरड़, नाथूसरी उप मण्डल अधिकारी वीरेंद्र कम्बोज, सब अर्बन उप मण्डल अधिकारी विकास ठकराल, सिटी उप मण्डल अधिकारी रमेश, इंडस्ट्रियल उप मण्डल अधिकारी वीरेंदर मालिक, रानियां उप मण्डल अधिकारी शंकर लाल एवं यूनियन के सर्कल सचिव सतिन्दर मोंगा, सिटी प्रधान देवीलाल बिरडा, सचिव सुरेश मंगल, सब अर्बन प्रधान मनोज व समस्त बिजली कर्मचारी साथियों ने साहसिक कार्य हेतु साथियों का मान सम्मान किया। अधीक्षण अभियंता ने सभा को संभोधित करते हुए श्याम लाल और कृष्ण खोथ की जमकर प्रशंसा की और उन्हें सिरसा सर्कल के तमाम कर्मचारियों की तरफ  से क्रान्तिकारी सलाम किया और कहा कि वे इस साहसिक कार्य के लिए अपने उच्च अधिकारियों को भी लिखेंगे, ताकि निगम की तरफ  से उच्च स्तर पर भी साथियों का मान-सम्मान हो और वीरता से परिपूर्ण इस कार्य के लिए साथी श्याम लाल के लिए अलग से निगम की ओर से एडिशनल इन्क्रीमेंट की भी सिफारिश की जाएगी। कार्यक्रम में अधिकारीगणों की तरफ  से फूल मालाएं, प्राउड ऑफ ऑनर शील्ड व अन्य उपहारों के साथ मान-सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices