सिरसा। सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिनए छात्रों ने सैनी धर्मशाला में पहले दिन के अनुभवों को साझा करने के बादए सभी छात्र निर्धारित स्थान पर एकत्रित हुए। छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया जिनका उन्होंने दिन भर पालन किया। एनएसएस स्वयंसेवकों का यह बाहरी दौरा समन्वयक सुमन और श्री गुरसाहिब व सुरेश के साथ आयोजित किया गया था। छात्रों ने योग कला का प्रदर्शन किया और सीखा, गायत्री मंत्र का जाप किया और प्राणायाम का अभ्यास किया। डा. राकेश ने योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जीवन में योग की आवश्यकता और पंचमहाभूत के सिद्धांत को समझाया। उन्होंने कहा, मन सुख तो तन सुख और बताया कि योग इंद्रियों की शांति के बारे में सिखाता है। प्रो. राजकुमार सिवाच ने सेवा के महत्व पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 को सरल शब्दों में समझाया। इसके बाद, सुमन ने एक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। छात्रों ने पंक्ति में खड़े होकर टंग ट्विस्टर जैसे मनोरंजक खेल खेले। सभी ने स्वस्थ और स्वादिष्ट जलपान का आनंद लिया। कुल मिलाकर यह दिन शिक्षा, सेवा स्वास्थ्य और मनोरंजन से भरपूर था।