79 Views
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डा. रुपिंदर कौर के तत्वावधान में ” मेगा जॉब फेयर ” पर एक विशेष विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. विक्रमजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डा. रुपिंदर कौर के संयोजन में कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जॉब फेयर की वर्तमान परिस्थितियों, करियर अवसरों और प्लेसमेंट प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना था डॉ. मेवा सिंह, मार्केटिंग मैनेजर, मुख्य वक्ता थे जोकि ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार से अपनी टीम की साथ आए थे | डॉ. मेवा सिंह ने अपने व्याख्यान में जॉब फेयर की वर्तमान परिस्थितियों, करियर अवसरों और प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्यातिथि डॉ. मेवा सिंह के साथ आए हुए टीम मेम्बर श्री अशोक कुमार व श्री विनोद कुमार छात्राओं को प्रभावी रिज्यूमे लेखन, इंटरव्यू कौशल, इंडस्ट्री की आवश्यकताओं और करियर ग्रोथ के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ. रुपिंदर कौर ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक करने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए करवाए जाते हैं | महाविद्यालय की प्राचार्य व जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी सिरसा प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानकर, सही रणनीति और कौशल के माध्यम से रोजगार के बेहतर अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को इस सत्र से प्राप्त ज्ञान को अपने करियर निर्माण में लागू करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया | कार्यक्रम का समापन पर डॉ. मनीषा गर्ग ने मुख्य वक्ता व उनके साथ आई हुई टीम का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर डा. रुपिंदर कौर,, डॉ. मनीषा गर्ग , प्रो. मीनू गर्ग, प्रो. सविता दहिया, व प्रो. रितिका ने इत्यादि ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
Post Views: 36