आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल किया बरामद
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे, क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कालांवाली पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से चोरीशुदा मोबाईल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान बुटा सिंह पुत्र जागर सिंह निवासी कोरेआना जिला बठिंडा के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली सब इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि दिनांक 13.08.2024 को कुलविंदर सिंह पुत्र श्री जीत सिंह निवासी मंडी कालांवाली की शिकायत पर कि मास्टर कॉलोनी कालांवाली से बिकर सिंह प्रधान के घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान आरोपी बुटा सिंह को काबू करके उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।