Home » सिरसा » स्विमिंग कंपीटिशन में अंडर-10 में अदब ने मारी बाजी

स्विमिंग कंपीटिशन में अंडर-10 में अदब ने मारी बाजी

Facebook
Twitter
WhatsApp
66 Views

सिरसा। स्पोट्र्स एकेडमी ऑफ इंडिया के द्वारा द आर्यन स्कूल के स्विमिंग पूल उद्घाटन के उपलक्ष्य में स्विमिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एयरफोर्स से मोनिका चौधरी ने शिरकत की। उनके साथ स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, चारु गोयल, द आर्यन स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता महेश्वरी, मीनू सभरवाल, स्पोट्र्स एकेडमी ऑफ इंडिया के हैड अनिल चौधरी भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में अंडर-10 में अदब ने प्रथम स्थान, अंडर-12 में शाश्वत प्रथम, अंडर-14 में अनुष्का प्रथम, जयश्री सेकेंड और ओसियन तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ-साथ ओपन में महिलाओं द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसमें आरती फस्र्ट, सोनू सेकेंड और रमन तीसरे स्थान पर रही। स्पोट्र्स एकेडमी ऑफ इंडिया के हैड अनिल चौधरी ने बताया कि स्पोट्र्स एकेडमी ऑफ इंडिया द आर्यन स्कूल के साथ मिलकर इवनिंग में खेल सेवाएं दे रही है, जिसके अंदर सभी बच्चे भाग ले सकते हैं। महिलाएं भी इस अवसर का फायदा उठा सकती हैं। स्कूल के बाद किसी भी टाइम बच्चे और बड़े जाकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक बेहतर तरीके से करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में द आर्यन स्कूल में राज्य व नैशनल लेवल के कंपीटिशन भी आयोजित किए जाएंगे। स्विमिंग कोच के तौर पर कार्यरत कुसुम के साथ-साथ इस कंपीटिशन में सिरसा के जाने वाले स्विमिंग कोच प्रवीण और मैं रवीना भी मौजूद रहे। मोनिका चौधरी द्वारा सभी बच्चों और विभागों को इस कंपीटिशन में भाग लेने पर बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices