राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीमोहम्मद में मनाया प्रवेशोत्सव
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अली मोहम्मद में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नव आगंतुक राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला अली मोहम्मद व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल अली मोहम्मद के पांचवीं कक्षा के जो बच्चे छठी में प्रमोट हुए हैं, उनका तिलक लगाकर स्कूल में स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं का मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार ढिल्लों व बलजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अली मोहम्मद में छठी कक्षा में दाखिला करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीवान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुभवी स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के दाखिले करवाएं। इस मौके पर एबीआरसी डा. मनोज त्यागी, शिप्रा, ममता, अनु, सरला, अंजू, रेनू, सतपाल, अनूप सिंह, कुलदीप सिंह, सेवकदास व मनदीप सिंह उपस्थित रहे।