62 Views
सिरसा। वित्तीय नववर्ष के शुभ अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक माधोसिंघाना में संगीतमयी सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण शर्मा निवासी हुड्डा कालोनी, सिरसा ने सुंदर काण्ड पाठ का गुणगान किया। तविषा पारीक ने बालाजी महाराज के भजनों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बैंक के आर बी ओ से उच्चाधिकारी भी शामिल हुए। शाखा आगामी वित्तीय वर्ष में अपने सभी लक्ष्य पूरे करे, इसी मंगलकामना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। अंत में शाखा प्रबंधक गणेश पारीक ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। सुंदर कांड पाठ के बाद आरती की गई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच विनोद जांदू, राम सिंह नंबरदार, महीपाल भांभू, सन्नी कुमार, पवन कंबोज, रजनीश व बैंक स्टाफ उपस्थित रहा।
Post Views: 33