सिरसा के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों एवं छात्राओं ने प्राणी शास्त्र विषय परिषद के बैनर तले विभाग अध्यक्ष डॉ विवेक गोयल एवं प्रोफेसर रमेश सोनी के नेतृत्व में राजकीय फिश फॉर्म ओटू, रानियां का शैक्षणिक भ्रमण किया। यहां पर छात्रों एवं छात्राओं ने मत्स्य पालन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। राजकीय मत्स्य बीज फॉर्म के संचालक एवं संरक्षक श्री रणजीत सिंह जी एवं श्री रिंकू ने विद्यार्थियों को मत्स्य पालन के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के तालाब, उनके रखरखाव, मछलियों के खान-पान और ब्रीडिंग से जुड़ी विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मछली एवं उनके बीजों को पकड़ने या इकट्ठा करने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के जाल के बारे में भी जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हरजिंदर सिंह जी ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के महत्व के बारे में बताया एवं भविष्य में भी इस प्रकार की समस्त गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरविंदर सिंह ने बताया की विद्यार्थियों ने संपूर्ण भ्रमण एवं भ्रमण क्षेत्र का समुचित लाभ उठाया एवं अत्यंत आनंदित अनुभव प्राप्त किया