किसानों को दिया सुझाव, खेतों में पानी की व्यवस्था बनाकर रखें
सिरसा। नंबरदार एसोसिशन की बैठक कोर्ट कांप्लेक्स में जिला प्रधान हरफूल सिंह व तहसील प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में विचार-विमर्श किया गया कि मई माह में नंबदरदारों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। सभी नंबरदारों ने यह सुझाव दिया कि सभी किसान भाइयों को गेहूं की तैयार फसल को देखते हुए सूचित किया जाए कि अपने-अपने ट्यूबवैल पर टंकी बनाकर पानी का प्रबंध करके रखें। ट्रांसफार्मर के नीचे से व साइड से गेहूं व घास फूस साफ करके रखें, ताकि किसी भी प्रकार की बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। इस मौके पर होशियारचंद जिला उपप्रधान, लक्ष्मणराम नंबरदार झोरडऩाली, जगजीत सिंह उपप्रधान नंबरदार भावदीन, बागचंद नंबरदार कासनखेड़ा, मीरपुर से वजीरचंद नंबरदार, रणबीर सिंह, सांझाराम मुसाहिबवाला से व वैदवाला से हरदीप कुमार उपस्थित थे।