सिरसा। जननायक जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने भाजपा सरकार की ओर से महंगाई के दौर में बिजली के दामों में की गई वृद्धि के निर्णय की कड़ी आलोचना की है। शनिवार को जारी बयान में जेजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए काम करने का दावा करती है, वह सरासर झूठा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी, अपराध आदि से परेशान है, ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में वृद्धि कर कोढ में खुजली का कार्य किया है। जेजेपी नेता ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह आमजन को महंगाई से हो रही परेशानी को देखते हुए बिजली के दामों में की गई वृद्धि के निर्णय पर पुनर्विचार कर उसे वापिस ले ताकि आमजन राहत महसूस कर सके। उन्होंने सरकार के इस कार्य को आम आदमी की जेब पर डाका डाले जाने के समान बताते हुए इसकी कठोर शब्दों में निंदा की है।
जेजेपी परिवार देगा पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल को श्रद्धासुमन
सिरसा। भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की कल 6 अप्रेल 2025 को उनकी
पुण्यतिथि पर उन्हें जननायक जनता पार्टी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस सिलसिले में जेजेपी के जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी व पूर्व जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि जेजेपी की जिला कार्यकारिणी की ओर से कल 6 अप्रेल को चौटाला हाउस के समक्ष चौधरी देवीलाल सामुदायिक पार्क में सुबह 8.30 बजे माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेजेपी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उक्त समयावधि पर पहुंचकर न केवल चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देंगे बल्कि उन द्वारा देश व हरियाणा के विकास के लिए किए गए कार्यों व समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए बनाई गई योजनाओं व उनके क्रियान्वयन बारे भी विमर्श करेंगे।