सिरसा। गांव माधोसिंघाना स्थित गौशाला में गौशाला समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौशाला कमेटी के सभी सदस्यों ने गौशाला की समस्याओं और विकास के लिए चर्चा की गई। गौशाला में लगभग 1000 गौवंश व नंदी की सेवा की जा रही है। गौमाता के लिये हरा चारा, पीने का पानी, खल-फीड, सूखा चारा तूड़ी, शैड आदि के बारे में सज्जन कुमार शर्मा संरक्षक ने विस्तार से बताया। साथ में रमेश कुमार पोटलिया गौशाला प्रधान ने बताया कि 26 लाख रुपये गोसेवा आयोग हरियाणा सरकार ने इस गौशाला में दिए हंै, इसके लिए उन्होंने सरकार का विशेष धन्यवाद किया। बैठक में गौशाला की वर्तमान स्थिति और समस्याएं, गौशाला के लिए धन संग्रह और वित्तीय प्रबंधन, गौशाला में गायों की देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाएं, गौशाला के विकास के लिए नए प्रस्ताव और योजनाएं, वर्ष 2024-25 का वार्षिक लेखा जोखा दिया गया और आमसभा ने सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में प्रमुख रूप से जो निर्णय लिए गए, उनमें गौशाला के लिए अतिरिक्त धन संग्रह करने का समाज के लोगों को अधिक जोडऩे, गौशाला में गायों की देखभाल के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती करने, ज्यादा से ज्यादा सूखा चारा तूड़ी गौशाला में दान करने की अपील करने, गौशाला के विकास के लिए नए प्रस्तावों पर काम करने संबंधी निर्णय लिए गए। आम सभा की बैठक में दान-दाताओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करना, ताकि समाज के लोग प्रेरित हों। बैठक में गांव के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और गौशाला के विकास के लिए अपने सुझाव दिए। विनोद कुमार जांदू, माधोसिंघाना सरपंच ने आए हुए सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया और गांव के लोगों को गौशाला में तूड़ी दान करने की अपील की। पवन कुमार बैनीवाल पूर्व सरपंच माधोसिंघाना व रामनिवास जांदू पूर्व सरपंच बरूवाली-2 ने बेसहारा गौमाता की सेवा के लिए सुबह-सायं गौशाला में आकर सहयोग करने की अपील। आमसभा की बैठक में माधोसिंघाना व बरूवाली-2 के सभी गणमान्य नागरिकों व ग्रामवासियों ने भाग लिया।