Home » सिरसा » जरूरी संसाधनों के दामों पर बढ़ौतरी आमजन की जेब पर डाका: शीशपाल केहरवाला

जरूरी संसाधनों के दामों पर बढ़ौतरी आमजन की जेब पर डाका: शीशपाल केहरवाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
56 Views

कहा, भाजपा के जनहितैषी होने का चेहरा हुआ उजागर
सिरसा। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने राज्य सरकार को महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर पर 50 रुपए का इजाफा करने, बिजली के दामों में वृद्धि करना और टोल प्लाजा के किरायों में बढ़ौतरी करने के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए इसे आम जनता की जेब पर डाका डालना बताया है। बुधवार को जारी बयान में विधायक केहरवाला ने कहा कि हरियाणा का बजट सत्र समाप्त होते ही भाजपा सरकार ने जिस प्रकार उपरोक्त निर्णय लिए, उससे भाजपा का कथित तौर पर जनहितैषी चेहरा जनता में उजागर हो गया है। विधायक ने कहा कि पहले से ही महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध के साए तले जी रहे प्रदेशवासियों पर बिजली की दरों में वृद्धि, घरेलू रसोई सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ौतरी व टोल प्लाजा पर वाहनों पर लगने वाले किराए में वृद्धि कर आमजन की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर व उज्जवला गैस सिलेंडर के दामों में की गई समान वृद्धि से महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। इतना ही नहीं गर्मी का सीजन आरंभ होते ही जनता पर बिजली के दामों में वृद्धि का बम फोड़ दिया है जबकि सरकार जनता को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवा पाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं को गरीबों की हितैषी कहलाने वाली भाजपा के इस कठोर निर्णय से साबित हो गया है कि उसे गरीब जनता की दुख तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है और वह पूंजीपतियों के हितों के प्रति समर्पित है। उन्होंने भाजपा सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया ताकि आमजन को महंगाई के इस दौर में कुछ राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices