74 Views
डबवाली।
बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में प्लेसमेंट सेल की ओर से टाटा ए आई ए के द्वारा फाइनेंशियल कंसलटेंट रिक्रूटमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम बंसल की अध्यक्षता में प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ सुनील जोशी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में टाटा ए आई ए के सीनियर ब्रांच हेड पवन शर्मा ने महाविधालय के विद्यार्थियों को टाटा कंपनी के विभिन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इसमें नये लोगों के लिए बेहतर भविष्य के अवसर उपलब्ध है।
कार्यक्रम के अगले चरण में टाटा ए आई ए के द्वारा स्टूडेंट्स के इंटरव्यू करवाए गए जिसमे उन्होंने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इसके बाद महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों के लिए फाइनेंशियल अवरनेस कंपेन चलाई गई।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ सुनील जोशी ने आए हुए वक्ताओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर दिलराज सिंह ,डॉ प्रदीप बिश्नोई ,डॉ उषा भट्टी ,डॉ दीपक राज व सभी टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
Post Views: 38