Home » देश » राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी वड़ैचा में परीक्षाओं में अव्वल रहे बच्चों को किया सम्मानित

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी वड़ैचा में परीक्षाओं में अव्वल रहे बच्चों को किया सम्मानित

Facebook
Twitter
WhatsApp
55 Views

सिरसा। राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी वड़ैचा में परीक्षाओं में अव्वल रहे बच्चों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह वैदवाला द्वारा की जानी थी, लेकिन वे स्वास्थ्य ठीक होने के कारण नहीं आ पाए। जबकि बतौर मुख्यातिथि गांव के सरपंच दीप सिंह कंबोज वैदवाला ने शिरकत की। स्कूल के इंचार्ज धर्मपाल कंबोज ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह की अनुपस्थिति में जीएसएसएस वैदवाला की प्रिंसपील नीलम रानी द्वारा स्कूल में कक्षा 1 से 5वीं तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नीलम रानी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करते हंै और बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रमों से उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना का पैदा किया जा सकता है, जिससे वे और भी बेहतर करने को आतुर रहते हंै। इस मौके पर मुख्यातिथि गांव के सरंपच दीप सिंह कंबोज ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए, ताकि विद्यार्थी एक-दूसरे से बेहतर करने के लिए अपने आप को तैयार रखें। उन्होंने पंचायत की ओर सेस्कूल में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर एबीआरसी सीमा रंगा, गुरप्रीत सिंह, सरिता सहित स्टाफ  सदस्य, बच्चे व गणमान्जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices