सिरसा। नि:स्वार्थ सेवा संस्थान की मीटिंग रविवार को गली नंबर 8, हरि विष्णु कॉलोनी स्थित सत्संग भवन में संस्था के प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सबसे पहले प्रधान ने सभी सदस्यों, उनके परिवार व सभी देशवासियों को बैसाखी पर्व की हार्दिक बधाई दी। संस्था की मीटिंग में कार्यकारणी के 12 सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के सचिव राजेंद्र ढाका ने बताया कि बार-बार संदेश देने के बावजूद काफी सदस्य मीटिंग में हाजिर नहीं हो रहे हैं। इस पर सभी सदस्यों ने अपनी नाराजगी जाहिर की व सभी ने एकमत होकर विभिन्न निर्णय जैसे कि असक्रिय सदस्यों की सदस्यता के बारे में लिखित में सूचना देकर उनके न आने का कारण पूछा जाए, ताकि भविष्य में इस बारे विचार किया जाए और सभी विभागों के अधिकारियों और कमेटी के चेयरमैन से मिलकर एरिया की समस्याओं जैसे बारिश के समय में कंगनपुर रोड पर बारिश का पानी जमा की समस्या का स्थाई समाधान व पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आना व एरिया में बार-बार फॉगिंग करवाने के बारे में पत्राचार करके व उनसे मिलकर अवगत कराकर उनका समाधान करवाया जा सके। इस अवसर पर संस्था के सदस्य एडवोकेट ओपी अरोड़ा, एडवोकेट रजनीश बंसल, बाबू राम शर्मा, रोहताश चौहान, सज्जन भांभू, रामकुमार ढिल्लो, मास्टर दलीप कुमार, राकेश कुमार, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।